रांची, सितम्बर 18 -- खूंटी, संवाददाता। सार्वजनिक दुर्गा पूजा समिति, नेताजी चौक खूंटी और वीकेएस इंफ्रा प्राइवेट लिमिटेड के संयुक्त तत्वावधान में लगातार चौथे वर्ष डांडिया नाइट रंग रात्रि 4.0 का आयोजन किया जाएगा। यह कार्यक्रम महासप्तमी के अवसर पर 29 सितंबर को खूंटी क्लब में आयोजित होगा। आयोजन के लिए एंट्री कूपन मात्र 150 रुपये निर्धारित है, जिसमें प्रतिभागियों को डांडिया स्टिक भी दी जाएगी। इस मौके पर दर्शक और प्रतिभागी लाइव डीजे, गरबा डांस, फूड स्टॉल, एलईडी स्क्रीन, शानदार सज्जा और सेल्फी प्वाइंट का आनंद उठा सकेंगे। सबसे आकर्षक परिधान धारण करने वाले प्रतिभागियों को पुरस्कृत भी किया जाएगा। यह जानकारी प्रवक्ता अंकित जैन ने दी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...