रांची, दिसम्बर 5 -- खूंटी, संवाददाता। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) की राष्ट्रीय कार्यकारिणी में बिरसा कॉलेज खूंटी के छात्र नेता प्रकाश टूटी के चयन की खबर मिलते ही कॉलेज परिसर में उल्लास का माहौल बन गया। इस उपलब्धि के उपलक्ष्य में शुक्रवार को बिरसा कॉलेज में एक सम्मान समारोह आयोजित किया गया, जिसमें कॉलेज प्रशासन, शिक्षक और छात्र-छात्राओं ने प्रकाश टूटी को पुष्पगुच्छ एवं अंगवस्त्र भेंटकर सम्मानित किया। समारोह में कॉलेज के प्रभारी प्राचार्य डॉ. सीके भगत ने कहा कि एबीवीपी जैसे विश्व के सबसे बड़े छात्र संगठन की राष्ट्रीय कार्यकारिणी में खूंटी जिले के छात्र को स्थान मिलना पूरे झारखंड के लिए गौरव की बात है। उन्होंने प्रकाश टूटी की मेहनत, नेतृत्व क्षमता और लगन की सराहना करते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। कार्यक्रम में मौजूद राजकु...