रांची, अगस्त 6 -- खूंटी, संवाददाता। जिले में मौसम में लगातार हो रहे हैं उतार-चढ़ाव के कारण सरकारी और निजी अस्पतालों में मरीजों की संख्या में वृद्धि देखी जा रही है। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रो में प्रतिदिन 100 से 150 और खूंटी स्थित सदर अस्पताल में 300 से 400 मरीज रोजाना वायरल बुखार, सर्दी खांसी और जुकाम की परेशानी को लेकर अस्पताल पहुंच रहे हैं। इसके अलावा डायरिया के मरीज भी इलाज के लिए अस्पताल आ रहे हैं। हालांकि ऐसे मरीजों की संख्या काफी कम है। अस्पताल पहुंचाने वालों मरीजों में सबसे अधिक संख्या छोटे बच्चों और बुजुर्गों की है। खूटी क्षेत्र समेत आसपास के ग्रामीण इलाकों में मौसम में लगातार हो रहे उतार-चढ़ाव का असर लोगों की सेहत पर साफ दिखाई दे रहा है। उमसभरी गर्मी और शाम में हो रही हल्की बारिश के कारण वातावरण में नमी और गर्मी का मिश्रण लोगों ...