रांची, अगस्त 13 -- तोरपा, प्रतिनिधि। तोरपा-कुल्डा जंगल के पास खूंटी-सिमडेगा मुख्य सड़क पर बुधवार की शाम तीन हाथी पहुंचने से कुछ देर के लिए आवागमन बाधित हो गया। इधर, हाथी के आने की खबर मिलते ही देखने के लिए लोगों की भीड़ जमा हो गई और लोग शोर मचाने लगे। शोर सुनकर हाथी जंगल में चले गए। हालांकि कुछ देर बाद हाथी जिधर से आए थे सड़क पार कर उसी रास्ते से लौट गए। सूचना मिलने पर वन विभाग की टीम मौके पर पहुंच गई थी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...