गुमला, दिसम्बर 15 -- कामडारा। पोकला गेट खपरा ढोडहा पुल के समीप खूंटी-सिमडेगा मुख्य पथ पर ट्रक अनियंत्रित होकर पलट गया। ट्रक में छड़ लदा हुआ था और यह रांची से सिमडेगा की ओर जा रही थी। जानकारी के अनुसार पोकला गेट खपरा ढोडहा पुल के पास ढलान में ट्रक चालक ने अचानक नियंत्रण खो दिया, जिससे वाहन सड़क किनारे गड्ढे में जाकर पलट गया। इस हादसे में चालक को आंशिक चोटें आईं।घटना की सूचना मिलते ही कामडारा पुलिस की टीम तुरंत मौके पर पहुंची और घायल चालक को सीएचसी कामडारा में प्राथमिक उपचार के लिए ले जाया गया। पुलिस ने ट्रक को सुरक्षित कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...