सराईकेला, जनवरी 1 -- खरसांवा।खरसावां शहीद दिवस के अवसर पर खूंटी लोकसभा क्षेत्र के सांसद कालीचरण मुंडा ने खरसावां शहीद स्थल पहुंचकर वीर शहीदों को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की। उन्होंने शहीद स्मारक पर पुष्प अर्पित कर नमन किया और उनके बलिदान को झारखंड के इतिहास का स्वर्णिम अध्याय बताया।इस अवसर पर सांसद कालीचरण मुंडा ने कहा कि खरसावां के वीर शहीदों का बलिदान कभी भुलाया नहीं जा सकता। उन्होंने कहा कि इन्हीं शहीदों की कुर्बानी से झारखंड की अस्मिता और पहचान मजबूत हुई है। आने वाली पीढ़ियों को शहीदों के संघर्ष और बलिदान से प्रेरणा लेने की आवश्यकता है।श्रद्धांजलि कार्यक्रम में स्थानीय जनप्रतिनिधि, सामाजिक संगठनों के पदाधिकारी, बुद्धिजीवी वर्ग सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे। सभी ने दो मिनट का मौन रखकर शहीदों की आत्मा की शांति के लिए प्रार्थ...