रांची, अक्टूबर 7 -- खूंटी, संवाददाता। अखिल भारतीय कांग्रेस कमिटी के निर्देशानुसार खूंटी जिला कांग्रेस कमेटी के तत्वावधान में बुधवार को खूंटी एवं तोरपा प्रखंड में ग्राम पंचायत स्तर से वोट चोरी रोकने को लेकर हस्ताक्षर अभियान का शुरुआत होगी। कार्यक्रम में एआईसीसी के आमंत्रित सदस्य एवं झारखंड प्रदेश कांग्रेस प्रभारी के राजू, झारखंड सरकार के वित्त मंत्री राधाकृष्ण किशोर, पूर्व मंत्री बंधु तिर्की, विधायक दल नेता प्रदीप यादव, प्रदेश अध्यक्ष केशब महतो कमलेश, सांसद कालीचरण मुंडा सहित पार्टी के कई पदाधिकारी उपस्थित रहेंगे। यह जानकारी खूंटी जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष रवि मिश्रा ने दी। उन्होंने बताया कि वोट चोरी रोकने के लिए वोट चोर गद्दी छोड़ कार्यक्रम के तहत हस्ताक्षर अभियान खूंटी प्रखंड के डाड़ीगुटू, तोडंगकेल एवं तोरपा के जरिया पंचायत अंतर्गत ग...