रांची, अगस्त 3 -- खूंटी, संवाददाता। जिले में सार्वजनिक स्वच्छता को बढ़ावा देने के उद्देश्य से रविवार को खूंटी व्यवहार न्यायालय परिसर में विशेष स्वच्छता अभियान चलाया गया। इस अभियान का नेतृत्व प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश रशिकेस कुमार ने किया। इस अवसर पर व्यवहार न्यायालय के सभी कर्मचारियों, पारा लीगल वॉलंटियर (पीएलवी) और संबंधित अधिकारियों ने मिलकर पूरे परिसर की साफ-सफाई की। इस मौके पर पीडीजे रशिकेस कुमार ने कहा कि स्वच्छता न केवल शारीरिक स्वास्थ्य से जुड़ी है, बल्कि यह हमारे व्यक्तित्व और सोच का भी प्रतीक है। उन्होंने कहा कि स्वच्छ वातावरण बीमारियों से बचाव के साथ मानसिक सुकून भी प्रदान करता है। न्यायालय जैसे गरिमामयी संस्थानों की स्वच्छता और मर्यादा बनाए रखना हम सभी की जिम्मेदारी है। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि यह अभियान एक दिन का न ह...