रांची, मई 6 -- खूंटी, संवाददाता। गर्मी के मौसम में राहगीरों, स्कूली छात्रों और आम नागरिकों को राहत पहुंचाने के उद्देश्य से मारवाड़ी युवा मंच द्वारा मंगलवार को 'अमृतधारा कार्यक्रम की शुरुआत की गई। कार्यक्रम का उद्घाटन मंच के संस्थापक अध्यक्ष श्रीपाल चंद जैन ने फीता काटकर किया। श्री जैन ने बताया कि मारवाड़ी समाज द्वारा पूरे देशभर में यह अभियान चलाया जा रहा है। इसका उद्देश्य आम लोगों को शुद्ध आरओ पेयजल उपलब्ध कराना है। साथ ही घरों की छत पर चिड़ियों के लिए और दरवाजे के पास पशुओं के लिए भी पानी की व्यवस्था की जाती है, ताकि हर जीव को गर्मी से राहत मिल सके। इस वर्ष खूंटी में एक साथ आठ स्थानों पर अमृतधारा कार्यक्रम के अंतर्गत आरओ जल सेवा शुरू की गई है। इससे राहगीरों और स्थानीय नागरिकों को भीषण गर्मी में पीने के लिए शुद्ध जल सुलभ हो सकेगा। अमृतधार...