रांची, अप्रैल 22 -- खूंटी, संवाददाता। खूंटी स्थित बैंक ऑफ इंडिया आर-सेटी में एक माह तक आयोजित महिला दर्जी और वाणिज्यिक बागवानी प्रशिक्षण का समापन सोमवार को हो गया। इसमें विभिन्न प्रखंडों के 67 महिलाओं को प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षण के दौरान कोडरमा से आईं प्रशिक्षिका कविता कुमारी ने प्रशिक्षणार्थियों को विभिन्न प्रकार के वस्त्रों की कटिंग और सिलाई के बारे में विस्तार से बताया। उन्होंने शर्ट, पैंट, कुर्ता, पजामा, ब्लाउज, नाइटी, पेटिकोट आदि के विभिन्न प्रकार की डिजाइन बनाने का प्रशिक्षण दिया। क्षेत्र भ्रमण के लिए सभी प्रशिक्षुओं को जेएसएलपीएस के केंद्रीय प्रशिक्षण संस्थान काठीटांड़ रांची ले जाया गया, जहां प्रशिक्षकों द्वारा उन्हें संस्था में चल रहे वस्त्रों की कटिंग और सिलाई का व्यावहारिक ज्ञान दिया गया। प्रशिक्षण के अंत में उनका मूल्यांकन ...