रांची, जुलाई 22 -- खूंटी, संवाददाता। सायको थाना क्षेत्र के पीड़ीहातू-सायको मार्ग पर 50 किलोग्राम डोडा का चूर्ण लदी कार के साथ पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। दोनों युवकों के पास साढ़े सात लाख रुपये का डोडा चूर्ण, दो मोबाइल और 5000 रुपये जब्त किया है। घटना मंगलवार सुबह की है। पकड़े गए आरोपियों में चतरा जिले के पोटम लवालौंग निवासी रवि कुमार साव और हजारीबाग जिले के केरेडारी बेलचौक थाना केरेडारी निवासी सुरेंद्र कुमार साव शामिल हैं। एसडीपीओ वरुण रजक ने बताया कि एसपी मनीष टोप्पो को सूचना मिली थी कि कुछ लोग एक कार से डोडा की तस्करी करने की फिराक में है। इसके बाद एसडीपीओ के नेतृत्व में विशेष टीम गठित कर पीड़ीहातू-सायको रोड पानी टंकी के पास चेकिंग अभियान चलाकर कार से तीन बोरा में रखा डोडा का चूर्ण जब्त किया। एसडीपीओ ने बताया कि गिरफ...