रांची, दिसम्बर 10 -- खूंटी, संवाददाता। खरीफ विपणन मौसम 2025-26 के तहत धान अधिप्राप्ति कार्य को सुचारू रूप से संचालित करने के उद्देश्य से बुधवार को समाहरणालय सभाकक्ष में उपायुक्त आर. रॉनिटा की अध्यक्षता में जिला स्तरीय धान अधिप्राप्ति अनुश्रवण समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक में धान क्रय प्रणाली को अधिक प्रभावी, पारदर्शी व सुचारू बनाने को लेकर कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए। जिला आपूर्ति पदाधिकारी भीम उरांव ने जिले में 17 लैंपस केंद्र स्थापित करने तथा 4 राइस मिलों को टैग करने का प्रस्ताव रखा। समिति ने प्रस्ताव पर सहमति जताते हुए सर्वसम्मति से मंजूरी प्रदान की। अधिकारियों का कहना था कि इस व्यवस्था से किसानों से धान अधिप्राप्ति अधिक सुव्यवस्थित ढंग से की जा सकेगी। किसानों को पहली बार मिलेगी एकमुश्त भुगतान की सुविधा: आपूर्ति पदाधिकारी ने बताया ...