रांची, दिसम्बर 13 -- खूंटी, संवाददाता। खरीफ विपणन मौसम 2025-26 के अंतर्गत खूंटी जिले में किसानों से धान अधिप्राप्ति की प्रक्रिया 15 दिसंबर से प्रारंभ होगी। उपायुक्त आर. रॉनिटा के निर्देशानुसार जिले के विभिन्न प्रखंडों की चयनित पंचायतों में कुल 17 लैम्प्स केंद्रों के माध्यम से धान की खरीद की जाएगी। प्रखंड खूंटी में खूंटी लैम्प्स, तारो सिलादोन लैम्प्स एवं मुरही लैम्प्स, मुरहू प्रखंड में मुरहू लैम्प्स व गनालोया लैम्प्स, कर्रा प्रखंड में कर्रा लैम्प्स व गोविंदपुर लैम्प्स, अड़की प्रखंड में अड़की लैम्प्स व सोसोमुट्टी लैम्प्स स्थापित किए गए हैं। वहीं तोरपा प्रखंड में तोरपा पश्चिमी, तपकारा, अम्मा, सुनदारी लैम्प्स तथा तोरपा महिला कृषि बागवानी स्वावलंबी सहकारी समिति लिमिटेड (दियांकेल) और रनियां प्रखंड में सोदे, रनिया व बनई लैम्प्स केंद्रों पर धान अ...