रांची, सितम्बर 7 -- खूंटी, संवाददाता। भगवान बिरसा मुंडा और मारंग गोमके जयपाल सिंह मुंडा की धरती खूंटी में बहु प्रतिक्षित फुटबॉल टूर्नामेंट का आयोजन आगामी 5 नवंबर से 10 नवंबर 2025 तक किया जाएगा। यह टूर्नामेंट बिरसा मुंडा फुटबॉल स्टेडियम, खूंटी में आयोजित होगा, जिसमें खिलाड़ियों और खेल प्रेमियों के लिए कई आकर्षण होंगे। टूर्नामेंट में कुल 12 लाख 40 हजार रुपए नगद पुरस्कार और एक ई-वी स्कूटी खिलाड़ियों को प्रदान की जाएगी। प्रथम स्थान प्राप्त करने वाली टीम को 5 लाख रुपए, द्वितीय को 3 लाख रुपए, तृतीय को 1.20 लाख रुपए, चतुर्थ को 80 हजार रुपए, पाँचवें को 50 हजार रुपए तथा छठे, सातवें और आठवें स्थान पर रहने वाली टीमों को 50-50 हजार रुपए दिए जाएंगे। इसके अतिरिक्त टूर्नामेंट के मैन ऑफ द टूर्नामेंट को ई-वी स्कूटी, सर्वश्रेष्ठ स्कोरर और गोलकीपर को 5-5 हज...