रांची, जनवरी 15 -- खूंटी, संवाददाता। खूंटी पुलिस ने सदर थाना क्षेत्र के मान्हू गांव से बुधवार की शाम 102 मवेशियों को बरामद किया है। वहीं मौके से चार तस्करों को गिरफ्तार कर गुरुवार को जेल भेज दिया। जेल गए तस्करों में रांची जिले के बेड़ो थाना क्षेत्र के चचकोपी गांव निवासी मजबूल चौधरी और जियाउल चौधरी, गुमला जिले के भरनो थाना क्षेत्र के रायकेरा गांव निवासी कासिम अंसारी और गुलफान अंसारी शामिल हैं। पुलिस ने तस्करों के पास से चार मोबाइल और 23,260 रुपये नकद जब्त किया है। जानकारी के अनुसार, एसपी मनीष टोप्पो को बुधवार की शाम सूचना मिली थी कि मान्हू गांव स्थित चहारदीवारी के अंदर बड़ी संख्या में मवेशी रखे गए हैं। इसके बाद खूंटी थाना प्रभारी अशोक कुमार सिंह के नेतृत्व में रात में छापेमारी कर पुलिस ने मवेशियों को जब्त किया। वहीं पुलिस को देखकर भाग रहे ...