रांची, नवम्बर 27 -- खूंटी, संवाददाता। रनिया और कर्रा प्रखंड की 100 आदिवासी लड़कियों के लिए खेल और स्वास्थ्य को बढ़ावा देने की दिशा में चाइल्ड राइट्स एंड यू और गार्डन रीच शिपबिल्डर्स एंड इंजीनियर्स लिमिटेड की सयुंक्त तत्वावधान में हॉकी प्रशिक्षण दिया जा रहा है। केंद्र में हॉकी का प्रशिक्षण प्राप्त कर रही छात्राओं के शारीरिक क्षमता और स्वास्थ्य को लेकर भी कई कार्यक्रम चलाए जा रहे हैं। इसी के तहत गुरुवार को तांबा हॉकी सेंटर में स्वास्थ्य शिविर आयोजित हुआ, जिसमें डॉक्टरों ने खिलाड़ियों के स्वास्थ्य जांच की। साथ ही फिटनेस मूल्यांकन एवं पोषण स्तर की जांच भी की गई। साथ ही कई महत्वपूर्ण टिप्स भी दिए। मौके पर बड़ी संख्या में खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...