रांची, जून 30 -- खूंटी, संवाददाता। अड़की थाना क्षेत्र के सेरेंगहातू चौक के पास खूंटी पुलिस ने वाहन चेकिंग के दौरान एक करोड़ 35 लाख 550 रुपये का 909 किलोग्राम डोडा लदा ट्रक जब्त किया है। इस दौरान उत्तर प्रदेश के बरेली जिले के मीरगंज थाना क्षेत्र के बैरुली गांव निवासी दो तस्करों जीतेन्द्र पाल उर्फ अनिल कुमार और आकाश को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। पकड़े गए दोनों तस्कर एक ट्रक में मूढ़ी के नीचे छिपाकर 909.57 किलोग्राम डोडा ले जा रहे थे। यह जानकारी खूंटी एसपी मनीष टोप्पो ने सोमवार को एसपी कार्यालय में आयोजित प्रेसवार्ता में दी। उन्होंने बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि ट्रक (यूपी 25 सीटी 0437) में डोडा मारंगडीह से सेरेंगहातू की ओर ले जाया जा रहा है। इसके बाद एसडीपीओ वरुण रजक और एसएसबी 26वीं वाहिनी एफ समवाय के निरीक्षक अमल सेन के नेतृत्व ...