रांची, नवम्बर 21 -- खूंटी, संवाददाता। राज्य सरकार के निर्देशानुसार जिले में 21 से 28 नवंबर तक आयोजित होने वाले 'सेवा का अधिकार सप्ताह' की शुरुआत शुक्रवार से हो गई। झारखंड राज्य सेवा गारंटी अधिनियम, 2011 के तहत सूचीबद्ध सेवाओं को आमजनों तक समयबद्ध, पारदर्शी व सरल तरीके से उपलब्ध कराने के उद्देश्य से सप्ताहभर चलने वाले इस अभियान के पहले दिन जिलेभर में शिविरों का सफल आयोजन किया गया। जिले के सभी प्रखंडों एवं नगर पंचायत क्षेत्रों में लगाए गए इन शिविरों में बड़ी संख्या में ग्रामीण पहुंचे और विभिन्न विभागीय सेवाओं का लाभ उठाया। विभिन्न प्रखंडों में हुए कार्यक्रमों का उपायुक्त ने किया निरीक्षण: शुक्रवार को खूंटी प्रखंड के डाडीगुटू, कर्रा के कच्चाबारी, मुरहू के रुमुतकेल, अड़की के सरगेया, तोरपा के बारकुली, रनिया के ताम्बा पंचायत और नगर पंचायत क्षेत...