रांची, नवम्बर 13 -- खूंटी, संवाददाता। झारखंड राज्य स्थापना की 25वीं वर्षगांठ के अवसर पर जिला प्रशासन, खूंटी की ओर से गुरुवार को नो योर टूरिस्ट प्लेस थीम पर विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्देश्य जिले के प्रमुख पर्यटन स्थलों की पहचान और उन्हें बढ़ावा देना था। कार्यक्रम के तहत उपायुक्त आर. रॉनिटा ने बिरसा मुंडा एस्ट्रोटर्फ हॉकी स्टेडियम, खूंटी से आवासीय बालक हॉकी सेंटर और सेंटर ऑफ एक्सीलेंस बालिका हॉकी सेंटर की प्रशिक्षु खिलाड़ियों को जिले के प्रसिद्ध पर्यटन स्थलों- डोम्बारीबुरु, पंचघाघ और लतरातू डैम के भ्रमण हेतु हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस दौरान उपायुक्त आर रॉनिटा और पुलिस अधीक्षक मनीष टोप्पो के नेतृत्व में जिला प्रशासन के पदाधिकारियों, कर्मियों और प्रशिक्षु खिलाड़ियों ने डोम्बारीबुरु की ट्रेकिंग भी की। ट्रेकिंग की शु...