रांची, अप्रैल 17 -- खूंटी, संवाददाता। रांची-खूंटी मुख्य पथ पर गुरुवार की सुबह छह बजे चिप्स लदे हाईवा ने स्कूल बस में टक्कर मार दी। हादसे में हाईवा चालक गंभीर रूप से घायल हो गया। वहीं स्कूल बस में सवार पांच छात्रों को मामूली चोट आई है। घायल छात्रों का प्राथमिक उपचार एक निजी अस्पताल में कराया गया। दुर्घटना में चालक बुधन लाल मुंडा हाईवा के केबिन में फंस गया उसे बड़ी मशक्कत से निकालकर सदर अस्पताल ले जाया गया, जहां उसका इलाज चल रहा है। जानकारी के अनुसार, गुरुवार की सुबह पौने छह बजे रांची के तुपुदाना स्थित टेंडर हार्ट स्कूल के छात्रों को लेकर निजी बस रांची की ओर जा रही थी। तजना नदी पार करते ही तजना नहर के पास हुटार की ओर से आ रहे हाईवा (जेएच 01डीडी 4252) ओवरटेक करने के प्रयास में स्कूल बस में टक्कर मार दिया। हालांकि बस के चालक अमित कुमार मांझी ...