रांची, सितम्बर 5 -- खूंटी, संवाददाता। जिलेभर में शुक्रवार को पूर्व राष्ट्रपति एवं महान दार्शनिक डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन की जयंती शिक्षक दिवस के रूप में बड़े ही हर्षोल्लास और गरिमामय वातावरण में मनाई गई। जिले के विभिन्न स्कूलों, कॉलेजों और कोचिंग संस्थानों में विशेष कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। सभी जगह उनके चित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि दी गई तथा उनके जीवन और शिक्षण दर्शन पर प्रकाश डाला गया। वक्ताओं ने कहा कि डॉ राधाकृष्णन ने शिक्षा को समाज और राष्ट्र की प्रगति का सबसे सशक्त साधन माना और उनका जीवन सभी विद्यार्थियों व शिक्षकों के लिए प्रेरणास्रोत है। निर्मला देवी ग्रुप ऑफ एजुकेशन में कार्यक्रम शहर के जमुआदाग स्थित निर्मला देवी ग्रुप ऑफ एजुकेशन में शिक्षक दिवस उत्साहपूर्ण माहौल में मनाया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ निदेशक डॉ शैलेश कुमा...