रांची, जुलाई 4 -- खूंटी, संवाददाता। खूंटी पुलिस को उग्रवादी संगठन पीएलएफआई के खिलाफ शुक्रवार को बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने जरियागढ़ थाना क्षेत्र के बकसपुर झंडा टोंगरी जंगल से पीएलएफआई के तीन उग्रवादियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। पकड़े गए उग्रवादियों में जरियागढ़ थाना क्षेत्र के बेकारी बारला निवासी गेंद्रर बारला उर्फ लादेन, कामडारा थाना क्षेत्र के रामतोलया महुआटोली निवासी असीम तोपनो और अजित तोपनो उर्फ डूडा शामिल हैं। पुलिस ने उनके पास से एक देसी कट्टा, दो गोली, एक मोबाइल और पीएलएफआई का 13 पर्चा जब्त किया है। एसपी मनीष टोप्पो ने शुक्रवार को कार्यालय के सभागार में आयोजित प्रेसवार्ता में बताया कि पीएलएफआई के कुछ उग्रवादियों द्वारा जरियागढ़ थाना क्षेत्र के बकसपुर झंडा टोंगरी जंगल में जमा होने की सूचना मिली थी। इसके बाद एसडीपीओ तोरपा ख्रिस्...