रांची, अगस्त 28 -- खूंटी, प्रतिनिधि। थाना क्षेत्र के कमंता डैम के पास से गुरुवार को दिन में दो कुख्यात अपराधियों को अपराध की साजिश रचते पुलिस ने हथियार के साथ गिरफ्तार कर लिया। पकड़े गए अपराधी अकबर खान के पास से एक देसी कट्टा और धनंजय सिंह के पास से दो कारतूस जब्त किया। अकबर खान मुरहू थाना के बम्हनी गांव का निवासी है और धनंजय सिहं कोलोम्दा गांव का रहनेवाला है। एसपी मनीष टोप्पो को सूचना मिली थी कि कुछ अपराधी कमंता डैम के पास हथियार के साथ किसी अपराध की साजिश रच रहे हैं। सूचना मिलने पर खूंटी थाना प्रभारी मोहन कुमार के नेतृत्व में टीम गठित कर छापेमारी की गई। पुलिस टीम को देखते ही पांच-छह अपराधी दो बाइक से झाड़ियों और खेतों की ओर भागने लगे। पुलिस टीम ने खदेड़कर दो अपराधियों को पकड़ लिया जबकि अन्य फरार हो गए। अकबर खान के विरुद्ध खूंटी, मुरहू और...