रांची, जुलाई 4 -- खूंटी, प्रतिनिधि। समाहरणालय सभागार में शुक्रवार को उपायुक्त आर रॉनिटा की अध्यक्षता में सड़क सुरक्षा से संबंधित अहम बैठक आयोजित की गई। बैठक में उपायुक्त ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि जिले में दुर्घटना संभावित क्षेत्रों की पहचान कर वहां रम्बल स्ट्रिप और साइनेज बोर्ड लगाना सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने कहा कि सड़क पर यातायात नियमों का सख्ती से पालन कराना जरूरी है, इसके लिए नियमित वाहन जांच अभियान चलाया जाए। हिट एंड रन जैसी घटनाओं पर रोकथाम के लिए त्वरित कार्रवाई सुनिश्चित की जाए और पीड़ित परिवारों को समय पर मुआवजा भुगतान दिया जाए। उपायुक्त ने बैठक में झारखंड सरकार की गुड सेमेरिटन पॉलिसी पर भी चर्चा की और कहा कि सड़क दुर्घटना में घायल व्यक्ति की मदद करने वालों को पुरस्कृत किया जाएगा। साथ ही सड़क सुरक्षा से संबंधित योजनाओं को ...