रांची, सितम्बर 18 -- खूंटी, संवाददाता। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा शुरू किए गए स्वस्थ नारी, सशक्त परिवार अभियान का लाइव प्रसारण खूंटी जिले के स्वास्थ्यकर्मियों ने उत्साहपूर्वक देखा। जिले के सिविल सर्जन डॉ नागेश्वर मांझी के नेतृत्व में एमसीएच बिल्डिंग में लाइव प्रसारण की व्यवस्था की गई थी। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि सांसद प्रतिनिधि पांडेया मुंडू ने कहा कि इस योजना को प्रत्येक प्रखंड में बेहतर तरीके से लागू किया जाए, ताकि सुदूरवर्ती क्षेत्रों के लोगों को लाभ मिल सके और प्रधानमंत्री के सपनों को साकार किया जा सके। इस अवसर पर सिविल सर्जन डॉ नागेश्वर मांझी ने बताया कि यह अभियान विशेष रूप से ग्रामीण क्षेत्रों की महिलाओं के स्वास्थ्य के लिए मील का पत्थर साबित होगा। जिले में यह कार्यक्रम 17 सितंबर से 2 अक्टूबर तक चलेगा, जिसके तहत किशोरी एवं गर...