रांची, मई 26 -- खूंटी, संवाददाता। जिला मुख्यालय सहित विभिन्न प्रखंडों में सोमवार को वट सावित्री व्रत बड़े श्रद्धा और उल्लास के साथ मनाया गया। सुबह से ही सुहागिन महिलाएं पारंपरिक 16 श्रृंगार कर पूजा की थाली लेकर वट वृक्ष के समीप पहुंचीं। थाली में जल, गुड़, चना, आटे की मिठाई, पांच प्रकार के फल, पान, धूप, दीप और बांस का पंखा रखा गया था। महिलाओं ने पूरे विधि-विधान से वट वृक्ष की पूजा की, मौली धागा बांधकर वृक्ष की परिक्रमा की और पति की लंबी उम्र एवं अखंड सौभाग्य की कामना की। पूजा के पश्चात महिलाओं ने सावित्री-सत्यवान की कथा सुनी और पवित्र वृक्ष के पत्ते को चोटी में सजाकर आशीर्वाद स्वरूप ग्रहण किया। पूजा के बाद महिलाओं ने उपस्थित पंडितों को दान-दक्षिणा दी और पवित्र कथा का श्रवण किया। कथा में बताया गया कि कैसे सावित्री ने अपने तप, भक्ति और प्रेम...