रांची, दिसम्बर 4 -- खूंटी, संवाददाता। बाबा आम्रेश्वरधाम प्रबंध कमेटी के पूर्व महामंत्री और हरदिल अजीज समाजसेवी सुरेंद्र कुमार मिश्रा उर्फ सुरेंद्र बाबू की पांचवीं पुण्यतिथि गुरुवार को उनके आवासीय परिसर में श्रद्धा और सादगीपूर्ण माहौल में मनाई गई। पांच वर्ष पूर्व इसी दिन उन्होंने संसार से अलविदा कहा था, लेकिन उनके जाने के बाद भी समाजसेवा और मानवीय मूल्यों से भरपूर उनका जीवन आज भी लोगों के हृदय में जीवित है। पुण्यतिथि कार्यक्रम में शहर के अनेक गणमान्य लोग, सामाजिक कार्यकर्ता और परिवारजन बड़ी संख्या में उपस्थित हुए। सभी ने उनकी तस्वीर पर पुष्प अर्पित कर भावभीनी श्रद्धांजलि दी। वक्ताओं ने कहा कि सुरेंद्र बाबू हमेशा जरूरतमंदों की मदद, धार्मिक गतिविधियों में योगदान और समाज को जोड़ने वाले कार्यों में अग्रणी रहे। बाबा आम्रेश्वरधाम प्रबंध कमेटी मे...