रांची, जून 16 -- खूंटी, संवाददाता। अंतरराष्ट्रीय सिकल सेल दिवस के उपलक्ष्य में खूंटी जिले में स्वास्थ्य विभाग द्वारा 15 जून से 25 जून तक विशेष जागरूकता एवं स्क्रीनिंग कार्यक्रम चलाया जाएगा। इसकी जानकारी शनिवार को जिला सिविल सर्जन कार्यालय सभागार में आयोजित एक दिवसीय कार्यशाला में सिविल सर्जन डॉ नागेश्वर मांझी ने दी। कार्यक्रम का उद्देश्य जिले के आम लोगों को सिकल सेल एनीमिया के प्रति जागरूक करना और इसके प्रारंभिक पहचान एवं उपचार को बढ़ावा देना है। डॉ मांझी ने बताया कि यह अभियान सिकल सेल एनीमिया उन्मूलन कार्यक्रम के तहत संचालित होगा, जिसके अंतर्गत व्यापक स्तर पर जनजागरूकता अभियान चलाया जाएगा। उन्होंने कहा कि जिले के सभी प्रखंडों में स्वास्थ्य केंद्रों, उपकेंद्रों, आंगनबाड़ी केंद्रों, विद्यालयों एवं ग्राम पंचायत स्तर पर स्क्रीनिंग कैंप लगाए ...