रांची, जुलाई 15 -- खूंटी, संवाददाता। खूंटी शहर के एसएस स्कूल के समीप एक दुकान के शेड से मंगलवार सुबह एक युवक का शव बरामद होने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। मृतक की पहचान पेलोल गांव निवासी 32 वर्षीय विनोद रूंडा, (पिता- सुखू रूंडा) के रूप में की गई है। शव की सूचना मिलते ही खूंटी थाना की टीम मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। मंगलवार को ही पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया। पुलिस के अनुसार युवक के शरीर पर कई हिस्सों में चोट के निशान पाए गए हैं। प्रारंभिक आशंका जताई जा रही है कि युवक की मौत किसी अज्ञात वाहन की टक्कर से हुई होगी। हालांकि पुलिस का कहना है कि मौत के सही कारणों का पता पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही लग सकेगा। मृतक के परिजनों ने बताया कि विनोद की मानसिक स्थिति ठीक नहीं थी और वह अक्सर बिना...