रांची, अक्टूबर 8 -- खूंटी, संवाददाता। दीवाली अब सिर्फ पूजा और दीपदान का पर्व नहीं, बल्कि घरों को नया रूप देने और जीवनशैली में नयापन लाने का अवसर बन गया है। इसी वजह से खूंटी का बाजार इस बार बेहद रंगीन और जीवंत नजर आ रहा है। घरों में सफाई और सजावट अभियान के बाद लोग अब नए फर्नीचर और होम डेकोर की तैयारी में जुटे हैं। बाजार में पारंपरिक दीयों और झालरों के साथ-साथ मॉड्यूलर इंटीरियर, वॉल हैंगिंग, आर्टिफिशियल फ्लावर और नए डिजाइन के फर्नीचर की सबसे ज्यादा मांग है। लोग घर के साइज और डिजाइन के अनुसार सोफा सेट, सेंटर टेबल, डाइनिंग चेयर और बेड सेट खरीद रहे हैं। एल-सेप सोफा की सबसे अधिक इंक्वायरी हो रही है, जिसकी कीमत Rs.35 हजार से शुरू है। पलंग की शुरुआती कीमत Rs.9 हजार, अलमारी Rs.6 हजार और ड्रेसिंग टेबल Rs.2,500 से उपलब्ध हैं। फेस्टिव सीजन को देखते ह...