रांची, नवम्बर 27 -- खूंटी, संवाददाता। शहर के बेलाहाथी रोड में गुरुवार को श्री नारायणी श्याम मंदिर का भूमि पूजन विधिवत सम्पन्न हुआ। भूमि पूजन की रस्म अजय सरावगी और उनकी धर्मपत्नी नीलम सरावगी के द्वारा सम्पन्न की गई। मंदिर निर्माण के लिए भूमि उपलब्ध कराए जाने पर श्री श्याम मंडल, खूंटी ने अजय सरावगी, राजेश सरावगी एवं मनोज सरावगी के प्रति आभार जताया। सुबह में आयोजित भूमि पूजन कार्यक्रम के बाद गुरुवार की शाम आयोजित भक्ति कीर्तन ने पूरे माहौल को श्याममय कर दिया। कीर्तन में बड़ी संख्या में भक्तों ने भाग लिया। भक्तिमय धुनों और श्याम नाम के जयघोषों से पूरा परिसर गूंज उठा। कीर्तन के उपरांत उपस्थित भक्तों के बीच प्रसाद वितरण भी किया गया। श्री नारायणी श्याम मंदिर का भूमि पूजन कार्यक्रम में रांची श्री श्याम मंडल के अजय साबू, विनोद शर्मा एवं शिवुलाल शर्...