रांची, सितम्बर 18 -- खूंटी, संवाददाता। जिला मुख्यालय और आसपास के क्षेत्रों में बुधवार को देव शिल्पी भगवान विश्वकर्मा की पूजा श्रद्धा और भक्तिपूर्ण माहौल में मनाई गई। इस अवसर पर शहर के नेताजी चौक में रिक्शा मोटिया मजदूर संघ द्वारा, विद्युत प्रमंडल खूंटी द्वारा पावर सब स्टेशन में, सीआरपीएफ 94 बटालियन मुख्यालय परिसर में, और विभिन्न गैराजों, शोरूमों और निजी निर्माण कंपनियों के परिसरों में भगवान विश्वकर्मा की प्रतिमा स्थापित कर विधिविधान से पूजा-अर्चना की गई। श्रद्धालुओं ने सुख, समृद्धि और कृपा बनाए रखने की प्रार्थना की। शहरभर में पूजन और हर्षोल्लास का माहौल: पूजा के अवसर पर विभिन्न स्थानों पर आकर्षक सजावट की गई थी। गुरुवार को कई स्थानों से प्रतिमा विसर्जन शोभायात्रा निकाली गई, जिसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालु शामिल हुए। शोभायात्रा के बाद पारं...