रांची, जुलाई 5 -- खूंटी, संवाददाता। शहर में शनिवार को सीआरपीएफ 94 बटालियन के तत्वावधान में भव्य घूरती रथयात्रा का आयोजन किया गया। नौ दिनों तक मौसीबाड़ी में विश्राम के उपरांत महाप्रभु जगन्नाथ, बहन सुभद्रा और भाई बलराम पुनः सीआरपीएफ 94 बटालियन मुख्यालय परिसर स्थित अपने धाम लौटे। इस अवसर पर श्रद्धा और भक्ति से ओतप्रोत माहौल देखने को मिला। घूरती रथयात्रा की शुरुआत सार्वजनिक दुर्गा मंदिर मिश्राटोली से हुई। मंदिर परिसर में भगवान के विग्रहों की विधि-विधान से पूजा-अर्चना एवं महाआरती की गई। इसके बाद महाप्रभु जगन्नाथ, सुभद्रा एवं बलराम के विग्रहों को फूलों से सुसज्जित रथ में विराजमान कर रथयात्रा प्रारंभ की गई। रथयात्रा मिश्राटोली से नेताजी चौक, भगत सिंह चौक, बाजारटांड़ होते हुए सीआरपीएफ 94 बटालियन के मुख्यालय परिसर पहुंची। रथयात्रा के दौरान जोरदार ...