रांची, नवम्बर 19 -- खूंटी, संवाददाता। स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण), खूंटी के तहत विश्व शौचालय दिवस जिलेभर में उत्साहपूर्वक मनाया गया। ग्राम स्तर से लेकर स्कूलों, आंगनबाड़ी केंद्रों और विभिन्न संस्थाओं तक कई कार्यक्रम आयोजित किए गए, जिनमें शौचालय उपयोग, स्वच्छता व्यवहार और कचरा प्रबंधन को लेकर लोगों को जागरूक किया गया। विश्व शौचालय दिवस के अवसर पर ग्रामीण क्षेत्रों में विशेष आम सभाएं, समूह चर्चा एवं स्वच्छता रैलियों का आयोजन भी किया गया। जलसहिया ने आईपीसी माध्यम से ग्रामीणों को शौचालय के नियमित उपयोग, ठोस एवं तरल अपशिष्ट प्रबंधन और प्लास्टिक कचरे के सही निपटान के प्रति जागरूक किया। कार्यक्रमों में लोगों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया और स्वच्छता को जीवनशैली का हिस्सा बनाने पर जोर दिया। इस अवसर पर अड़की प्रखंड के नोढ़ी, सिंदरी, पुरनानगर, सरगेया, उप...