रांची, दिसम्बर 13 -- खूंटी, संवाददाता। शहर के मोहनाटोली स्थित भीड़ वाले इलाके में शनिवार की दोपहर लगभग डेढ़ बजे एक घर में अचानक आग लगने से इलाके में अफरा-तफरी मच गई। आग इतनी तेजी से फैली कि कुछ ही देर में पूरे घर में धुआं भर गया। इस घटना में घर में रखे कई कीमती सामान जलकर राख हो गए। हालांकि स्थानीय लोगों की तत्परता और सूझबूझ से समय रहते आग पर काबू पा लिया गया, जिससे बड़ा हादसा टल गया। पीड़ित परिवार के श्याम कुमार ने बताया कि घर में पानी गर्म करने के लिए वाटर हीटर लगाया गया था। अत्यधिक गर्म होने के कारण शॉर्ट सर्किट हुआ, जिससे घर की वायरिंग में आग लग गई। देखते ही देखते आग ने भयावह रूप ले लिया। आग की चपेट में आकर वाशिंग मशीन, बिजली की वायरिंग, दरवाजे-खिड़कियां समेत अन्य घरेलू सामान जल गए। इस घटना में लगभग 30 हजार रुपये की क्षति का अनुमान लग...