रांची, नवम्बर 7 -- खूंटी, संवाददाता। मारंगहादा थाना क्षेत्र के हितूटोला टावर के पास 20 सितंबर को हथियार के बल पर व्यापारी से लूटपाट करने के मामले में पुलिस ने शुक्रवार को चार अपराधियों को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए अपराधियों में खूंटी के रुडुंगडीह पोसेया निवासी जोगोन नाग उर्फ राजा, खूंटी के महादेव मंडा निवासी अंकित नायक, सोदाग निवासी निहारन होरो उर्फ राजा उर्फ मोटा और रंजीत मुंडा उर्फ पोटो शामिल हैं। पुलिस ने चारों के पास से घटना में प्रयुक्त दो मोटरसाइकिल, तीन मोबाइल फोन, लूट के Rs.20 हजार रुपये नकद, एक देसी पिस्टल और पीड़ित से लूटा गया काले रंग का बैग जब्त किया है। यह जानकारी एसडीपीओ वरुण रजक ने शुक्रवार को एसडीपीओ कार्यालय में आयोजित प्रेसवार्ता में दी। उन्होंने बताया कि 20 सितंबर को अज्ञात अपराधियों ने मारंगहादा बाजार से लौट रहे कटा-फ...