रांची, मई 27 -- खूंटी, संवाददाता। विश्व तंबाकू निषेध दिवस के अवसर पर 31 मई से 30 जून तक तंबाकू दिखावे के दम, इरादों में ज़हर, आकर्षक के पीछे का खतरनाक सच विषय पर चित्रांकन और स्लोगन लेखन प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा। यह कार्यक्रम स्वास्थ्य विभाग के तत्वावधान में आयोजित होगा। प्रतियोगिता में जिले के सरकारी एवं गैर-सरकारी स्कूलों के कक्षा 6वीं से 12वीं तक के छात्र-छात्राएं भाग ले सकेंगे। विभाग की ओर से सर्वश्रेष्ठ तीन प्रविष्टियों को पुरस्कृत किया जाएगा, जबकि 10 अन्य प्रतिभागियों को सांत्वना पुरस्कार दिए जाएंगे। इस प्रतियोगिता का उद्देश्य युवाओं को तंबाकू के दुष्प्रभावों के प्रति जागरूक करना और उनके रचनात्मक अभिव्यक्ति के माध्यम से जन जागरुकता फैलाना है। स्वास्थ्य विभाग ने सभी स्कूलों से विद्यार्थियों की सक्रिय भागीदारी सुनिश्चित करने की...