रांची, अक्टूबर 14 -- खूंटी, संवाददाता। पूरे देश के साथ खूंटी जिले में भी बुधवार को विश्व हैंड वाश डे मनाया जा रहा है। इस दिन का उद्देश्य बच्चों और आम लोगों को खाने से पहले साबुन और पानी से हाथ धोने की आदत डालना और संक्रमण व बीमारियों से बचाव सुनिश्चित करना है। विशेषज्ञों के अनुसार नियमित हाथ धोना वायरल और संक्रामक बीमारियों को रोकने का सबसे प्रभावी तरीका है। हालांकि जिले में इस दिशा में प्रयास किए जा रहे हैं, लेकिन वास्तविक स्थिति चुनौतीपूर्ण है। खूंटी जिले में 769 सरकारी स्कूल हैं, जिनमें से 14 स्कूलों में पानी की कोई सुविधा उपलब्ध नहीं है। वहीं 115 स्कूलों में चापाकल, बोरिंग या जलमीनार तो लगाए गए थे, लेकिन वे वर्तमान में क्रियाशील नहीं हैं। 60 स्कूलों में बिजली की सुविधा नहीं है, जबकि 32 स्कूलों में अपना भवन भी नहीं है। शौचालय की स्थिति...