रांची, दिसम्बर 17 -- खूंटी, संवाददाता। भारत सरकार की आयुष्मान भारत डिजिटल मिशन (एबीडीएम) के तहत आभा कार्ड निर्माण को प्रभावी ढंग से लागू करने के उद्देश्य से बुधवार को सिविल सर्जन कार्यालय के सभागार में एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता सिविल सर्जन डॉ नागेश्वर माझी ने की। इस अवसर पर जिले के सभी गैर-सरकारी (निजी) स्वास्थ्य संस्थानों के प्रबंधक एवं कर्मियों को आभा कार्ड निर्माण की संपूर्ण प्रक्रिया की जानकारी दी गई। स्वास्थ्य विभाग के तत्वावधान में आयोजित इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में आभा कार्ड बनाने की प्रक्रिया, आवश्यक दस्तावेज, संबंधित पोर्टल एवं मोबाइल ऐप के उपयोग, तकनीकी सावधानियों तथा लाभुकों के स्वास्थ्य डेटा की गोपनीयता से जुड़ी अहम जानकारियां साझा की गईं। रांची से आई प्रशिक्षक डॉ रंजना सिन्हा एवं र...