रांची, जून 27 -- खूंटी, संवाददाता। सरकार द्वारा किसानों को सब्सिडी दर पर उन्नत धान बीज उपलब्ध कराया जा रहा है। शुक्रवार को खूंटी स्थित लैम्प्स परिसर में विधायक रामसूर्या मुंडा ने बीज वितरण की शुरुआत की। उन्होंने कहा कि सरकार किसानों की आय बढ़ाने और खेती को सशक्त बनाने के उद्देश्य से यह सुविधा दे रही है। विधायक ने किसानों से अपील की कि वे लैम्प्स से मिलने वाली योजनाओं का अधिकतम लाभ उठाएं। इस अवसर पर विधायक ने स्वयं किसानों के बीच बीज का वितरण भी किया। कार्यक्रम में लैम्प्स अध्यक्ष अर्जुन पाहन, सह सचिव किशोर गंझू समेत कई कार्यकारिणी सदस्य और बड़ी संख्या में किसान उपस्थित थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...