रांची, अगस्त 7 -- खूंटी, संवाददाता। सोयको थाना क्षेत्र के जियुरी तजना ब्रिज के पास स्थित जंगल में अपराध की योजना बना रहे चार अपराधियों को खूंटी पुलिस ने हथियार के साथ गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। घटना गुरुवार सुबह की है। पुलिस ने अपराधियों के पास से दो देसी कट्टा, चार कारतूस, एक ड्रैगन स्प्रिंग चाकू और दो मोबाइल जब्त किया है। पकड़े गए अपराधियों में सोयको के गुटुहातू निवासी चंदा हस्सा, जानुमपीढ़ी निवासी रामसहाय मुंडा उर्फ ताता, अड़की थाना क्षेत्र के उलिहातू बरगी निवासी अमरजीत पुरती उर्फ चोड़या और मारंगहाड़ा थाना क्षेत्र के जोजोहातू टोला हेस्साडीह निवासी पांडू मुंडा शामिल हैं। एसपी मनीष टोप्पो ने एसपी कार्यालय में आयोजित प्रेसवार्ता में बताया कि इन अपराधियों के खिलाफ पहले से हत्या, लूट और अन्य आपराधिक मामले दर्ज हैं। इनमें चंदा हस्सा और अमरजीत...