रांची, दिसम्बर 14 -- खूंटी, संवाददाता। खूंटी के जियारप्पा स्थित बिरसा इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज एंड रिसर्च में शनिवार को रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें कुल 53 लोगों ने स्वेच्छा से रक्तदान किया। शिविर का उद्घाटन सिविल सर्जन डॉ नागेश्वर मांझी एवं संस्थान के अध्यक्ष अशोक भगत ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया। इस अवसर पर सिविल सर्जन डॉ नागेश्वर मांझी ने उपस्थित लोगों को रक्तदान के लिए प्रेरित करते हुए कहा कि प्रत्येक स्वस्थ व्यक्ति को नियमित रूप से रक्तदान करना चाहिए। उन्होंने कहा कि रक्तदान महादान है और इससे किसी जरूरतमंद की जान बचाई जा सकती है। बिरसा इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज एंड रिसर्च संस्थान के अध्यक्ष अशोक भगत ने कहा कि बिरसा इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज एंड रिसर्च द्वारा समय-समय पर रक्तदान शिविर का आयोजन किया जा...