रांची, दिसम्बर 5 -- खूंटी, संवाददाता। सदर अस्पताल स्थित ब्लड बैंक के तत्वावधान में एचडीएफसी बैंक और महिंद्रा फाइनेंस संस्थान द्वारा संयुक्त रूप से रक्तदान शिविर आयोजित किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन सिविल सर्जन डॉ. नागेश्वर मांझी ने किया। शिविर में एचडीएफसी बैंक के चार और महिंद्रा फाइनेंस के सात कर्मचारियों ने स्वेच्छा से रक्तदान किया। डॉ. मांझी ने कहा कि रक्तदान महादान है और इससे जरूरतमंदों की जान बचाई जा सकती है। काउंसलर निशांत झा ने बताया कि जिले में विभिन्न संस्थानों द्वारा नियमित रक्तदान किया जा रहा है। कार्यक्रम के सफल संचालन में दोनों संस्थानों के पदाधिकारियों और ब्लड बैंक कर्मियों की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...