रांची, दिसम्बर 16 -- खूंटी, संवाददाता। झारखंड में पिछले दो वर्षों से लंबित ई-कल्याण छात्रवृत्ति के भुगतान को लेकर मंगलवार को खूंटी में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) के नेतृत्व में ऐतिहासिक विरोध मार्च आयोजित किया गया। जिले के विभिन्न कॉलेजों और विद्यालयों से सैकड़ों छात्र-छात्राओं ने इस मार्च में भाग लिया। मार्च बिरसा कॉलेज परिसर से प्रारंभ होकर बाजारटांड़, भगत सिंह चौक, नेताजी चौक, डाकबंगला रोड होते हुए पुनः बिरसा कॉलेज में समाप्त हुआ। विरोध मार्च में शामिल एबीवीपी के राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य प्रकाश टुटी ने कहा कि यह आंदोलन केवल छात्रवृत्ति की राशि का नहीं, बल्कि विद्यार्थियों के भविष्य और आत्मसम्मान का मामला है। उन्होंने कहा कि छात्रवृत्ति कोई उपकार नहीं, बल्कि संविधान से मिला अधिकार है। आदिवासी, दलित और आर्थिक रूप से कमजोर व...