रांची, सितम्बर 28 -- खूंटी, संवाददाता। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) का शताब्दी वर्ष सह शस्त्र पूजन का भव्य आयोजन रविवार को खूंटी नगर क्षेत्र के महादेव बस्ती में धूमधाम से संपन्न हुआ। इस अवसर पर नगर क्षेत्र में अनुशासित पथ संचलन निकाला गया, जिसमें 250 से अधिक स्वयंसेवक पूर्ण गणवेश में शामिल हुए। पथ संचलन खूंटी क्लब से प्रारंभ हुआ, जो भगत सिंह चौक, नेताजी चौक और कर्रा रोड होते हुए महादेव मंडा तक पहुंचा। अनुशासित अंदाज में निकले स्वयंसेवकों ने शहरवासियों का ध्यान अपनी ओर आकर्षित किया। शस्त्र पूजन और विजयादशमी उत्सव: महादेव मंडा में शस्त्र पूजन के साथ शताब्दी वर्ष का विजयादशमी उत्सव संपन्न हुआ। इस अवसर पर मुख्य वक्ता और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के क्षेत्र कार्यकारिणी सदस्य अजय कुमार ने संघ की 100 वर्षों की यात्रा, उपलब्धियों और उद्देश्यों ...