रांची, नवम्बर 6 -- खूंटी, संवाददाता। व्यवहार न्यायालय परिसर में 13 दिसंबर को आयोजित होने वाली राष्ट्रीय लोक अदालत की तैयारी को लेकर गुरुवार को बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह डालसा अध्यक्ष रसिकेश कुमार ने किया। बैठक में पीडीजे रसिकेश कुमार ने संबंधित अधिकारियों, एसडीओ, डीटीओ, एलडीएम एवं बैंक पदाधिकारियों को निर्देश दिया कि वे लोक अदालत में अधिक से अधिक वादों के निष्पादन में सक्रिय सहयोग करें। उन्होंने कहा कि ऐसे मामले जो सुलहनीय हैं या प्री-लिटिगेशन स्तर पर हैं, उन्हें भी लोक अदालत में निष्पादित किया जा सकता है। प्रधान जिला जज ने आम लोगों से अपील की कि वे अपने लंबित मामलों के शीघ्र निष्पादन के लिए व्यवहार न्यायालय में अवश्य पहुंचे। उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय लोक अदालत विवादों के सौहार्दपूर्ण निपटारे क...