रांची, जून 13 -- खूंटी, संवाददाता। डालसा (जिला विधिक सेवा प्राधिकार) के तत्वावधान में शनिवार को खूंटी स्थित बिरसा कॉलेज परिसर के ऑडिटोरियम में राज्य स्तरीय विधिक सेवा सह सशक्तिकरण शिविर का आयोजन किया जाएगा। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि झारखंड उच्च न्यायालय के न्यायाधीश सह जोनल जज जस्टिस संजय कुमार द्विवेदी होंगे। उनके साथ जस्टिस सुजीत नारायण प्रसाद, झालसा सचिव कुमारी रंजना अस्थाना, पीडीजे रसीकेश कुमार, उपायुक्त आर. रॉनिटा समेत कई न्यायिक एवं जिला प्रशासन के वरीय पदाधिकारी उपस्थित रहेंगे। शिविर में विभिन्न सरकारी विभागों द्वारा स्टॉल लगाकर लोगों को जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी जाएगी और मौके पर ही योजनाओं का लाभ भी प्रदान किया जाएगा। कार्यक्रम के दौरान पिपराटोली स्थित वृद्धाश्रम में संचालित होने वाले अटल क्लिनिक का ऑनलाइन उद्घाटन मुख्य अत...