रांची, जून 28 -- खूंटी, प्रतिनिधि। खूंटी परिषदन में शनिवार को युवा कांग्रेस चुनाव को लेकर एक अहम प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित की गई। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष अरुण संगा ने की। प्रेस कॉन्फ्रेंस में जोनल निर्वाचन पदाधिकारी सीमांचल खंडैय ने चुनाव प्रक्रिया की विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने बताया कि युवा कांग्रेस चुनाव की नामांकन प्रक्रिया 28 जून से 4 जुलाई 2025 तक चलेगी। प्रदेश उपाध्यक्ष वेद प्रकाश मिश्रा ने अपने पुराने अनुभव साझा करते हुए कहा कि युवा कांग्रेस ही युवाओं की समस्याओं का समाधान कर सकती है और उन्हें एक नई दिशा दे सकती है। उन्होंने युवाओं को संगठन से जुड़ने का आह्वान किया। जिला अध्यक्ष अरुण संगा ने युवाओं को संबोधित करते हुए कहा कि देश की प्रगति में युवाओं की भूमिका महत्वपूर्ण है। वहीं डीआरओ पुष्कर सिंह ने युवाओं से अपील की...