रांची, सितम्बर 5 -- खूंटी, संवाददाता। पैगंबर-ए-इस्लाम हजरत मोहम्मद साहब के जन्म दिवस ईद मिलादुन्नबी शुक्रवार को पूरे श्रद्धा, सम्मान और अकीदत से मनाया गया। ईद मिलादुन्नबी के अवसर पर शहर के सभी मस्जिदों को आकर्षक ठंग से रंग-बिरंगी रोशनी से सजाया गया था। इस अवसर पर शुक्रवार को शहर के जामा मस्जिद में शुक्रवार की सुबह कुरानख्वानी किया गया। दोपहर को जन्नत नगर के मदीना मस्जिद से मदीना मस्जिद वेलफेयर सोसायटी के तत्वावधान में इमाम अयाज अहमद खान के अगुवाई में ईद मिलादन्नबी का जुलूस निकाला गया। जन्नत नगर से से जुलूस निकलकर लियाकत अली लेन, शिवाजी चौक, बरपिंडा, शिवाजी चौक आजाद रोड, भगत सिंह चौक, नेताजी चौक, शिवाजी चौक होते जन्नत नगर पहुंचकर जुलूस का समापन हुआ। जुलूस के दौरान मरहबा की गूंज पूरे शहर में गूंजी। मौके पर मुस्लिम समुदाय से जुड़े लोगों ने मो...