रांची, अप्रैल 22 -- खूंटी, संवाददाता। खूंटी एसपी कार्यालय सभागार में सोमवार को मासिक क्राइम मीटिंग का आयोजन किया गया। बैठक की अध्यक्षता एसपी अमन कुमार ने की। इस दौरान उन्होंने थाना वार कांडों की समीक्षा की और तीन साल से लंबित मामलों के निष्पादन में तेजी लाने के निर्देश दिए। आईटी एक्ट और साइबर अपराध से जुड़े मामलों पर विशेष रूप से चर्चा की गई और प्राथमिकता के आधार पर कार्रवाई सुनिश्चित करने को कहा गया। एसपी ने सभी थाना प्रभारियों को लंबित वारंट, कुर्की-जब्ती मामलों में तेज कार्रवाई करने की सलाह दी। साथ ही हाल के दिनों में जेल से छूटे पुराने अपराधियों की गतिविधियों की जांच, सत्यापन और नियमित गश्ती के निर्देश भी दिए। उन्होंने अवैध अफीम और डोडा की खरीद-बिक्री में शामिल लोगों की पहचान कर उनके विरुद्ध सख्त कार्रवाई करने को कहा। बैठक में विभागीय...